Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India-Maldives row: चीन के कर्ज तले दबा है मालदीव, तभी कठपुतली बन...भारत के खिलाफ बोलने में जुटा!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia Maldives Row Updates: मालदीव में जब से नई सरकार बनी है....तब से मालदीव की भारत से दूरी और चीन से नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं.... मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चुनाव ही इस मुद्दे पर लड़ा था... कि वो भारत के सैनिकों को वहां से बाहर करेंगे....और हुआ भी कुछ ऐसा ही....राष्ट्रपति बनते ही मोहम्मद मुइज्जू ने आधिकारिक तौर पर भारत को अपने सैनिक हटाने के लिए ...15 मार्च तक का समय दे दिया....इसके बाद अब मुइज्जू ने भारत के साथ हाइड्रोग्राफिक सर्वे पर रोक लगा दी है.... यह समझौता 2019 में मालदीव आईलैंड के पानी पर रिसर्च करने के लिए हुआ था। एक के बाद भारत विरोधी फैसले आने के बाद अंतराष्ट्रीय मामलों के विशेज्ञनों का एक धड़ा ये मानने लगा है कि मालदीव अब चीन की गोद में बैठने जा रहा है, जो भारत के लिए खतरे की घंटी है.... हालांकि, भारत का विदेश मंत्रालय इस मसले पर अभी तक खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है. हालांकि भारत मालदीव विवाद में चीन का नाम क्यों आने लगा है....इसके पीछे की वजह समझते हैं....दरअसल, भारत और मालदीव में भड़के तनाव के बीच चीन ने आग में घी डालने का काम किया है....वो ऐसे क्योंकि....जब से राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ( Mohamed Muizzu) चीन के दौरे से वापस लौटे हैं...हालांकि वो लगातार इशारों पर भारत पर हमले बोल रहे हैं...अब चीन (China) इस पूरे विवाद में मजे क्यों ले रहे है...इस रिपोर्ट में ये समझते हैं...