मातृभूमि: पैंगोंग शो झील इलाके में चीन को सबक सिखाने के लिए भारत की आक्रामक तैयारी !
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Dec 2020 07:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लद्दाख की पैंगोंग शो झील के पास तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस होता है जबकि रात में पारा गिरकर माइनस 16 तक चला जाता है लेकिन हिंदुस्तान के जवान माइनस 16 हो या फिर माइनस 20 बिना किसी बात की परवाह किए इस झील के चप्पे चप्पे पर पहरा देते रहते हैं. इस झील की निगरानी बेहद अहम है क्योंकि 134 किलोमीटर लंबी झील का दो तिहाई हिस्सा चीन के पास है और एक तिहाई हिस्सा यानि 45 किमी लंबी पैंगोंग शो झील भारत के हिस्से में आती है लेकिन चीन को ये बर्दाश्त नहीं होता वो तब-तब अपनी पेट्रोलिंग बोट्स को लेकर भारत के इलाके में घुस आता है और उसे चीन के अधिकार क्षेत्र में बताने लगता है.