Ladakh को Switzerland का Davos बनाने की कोशिश में लगी मोदी सरकार | Raj Ki Baat
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 Jan 2021 10:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दुनिया भर में स्विटजरलैंड की शान दावोस की वैचारिक स्तर पर अलग पहचान है. लैंडवासर नदी के तट पर 284 वर्ग किलोमीटर में फैले इस शहर को स्विटजरलैंड ने इतने शानदार तरीके से विकसित किया कि दुनिया के लिए विकास का मॉडल बन गया. प्रकृति की खूबसूरती और विकास के आधुनिक मॉडल का जीवंत प्रतीक है दावोस. दरअसल दावोस में जो भौगोलिक और प्राकृतिक परिस्थतियां हैं वैसी ही परिस्थिति वाला भारत का भूभाग वीरान है. इस भूभाग का नाम है- लद्दाख.