Morbi पुल हादसे की जांच करेगी 5 सदस्यीय कमेटी, चश्मदीदों के मुताबिक 45 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
गुजरात के मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर) को झूलता पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं. माच्छू नदी पर नवनिर्मित ये केबल पुल तीन दिन पहले खोला गया था. ये हादसा शाम 7 बजे हुआ है, उस वक्त पुल पर 500 लोग मौजूद थे. ये सभी छठ (Chhath) का त्योहार मना रहे थे. इस हादसे में करीब 400 लोगों के नहर में डूबने की आशंका है. 50 से अधिक लोगों को अभी तक बचाया गया है.
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर हैं, बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ के निदेशक अतुल करवाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि NDRF की तीन टीमें मोरबी के लिए रवाना हुई हैं. गांधीनगर और वड़ोदरा से तीन टीमें रवाना की गई हैं. बताया जा रहा है कि मोरबी के इस झूलते पुल को नगरपालिका से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला था, लेकिन फिर भी पुल चालू कर दिया गया. मोरबी पहुंचने के बाद स्थानीय विधायक व गुजरात सरकार में मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा कि अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.