Mumbai: साइकिल से घूम-घूमकर लोगों को किसान आंदोलन की अहमियत बता रहा Pune से आया एक ग्रुप
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Jan 2021 05:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र के कई इलाकों से हजारों की संख्या में किसान मुम्बई में आकर कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच 15 लोगों का एक ग्रुप भी इस आंदोलन में दिखाई दिया जो लोग पुणे से 20 जनवरी को निकले थे और महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोगों को यह समझा रहे थे कि यह आंदोलन क्यों जरूरी है. यह लोग पुणे से यवत, रंजन गांव, भीमा कोरेगांव, शुक्रापुर, चाकन, पिम्परी चिंचवड़, लोनावला, और आकरडी इलाके में गए और लोगों में लगभग 50 हजार पर्चे बाटे और समझाया कि क्यों आंदोलन किया जाये?