Namaste Trump: Motera Stadium में दिखा Modi-Trump की दोस्ती का दम
ABP News Bureau
Updated at:
24 Feb 2020 05:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मोटेरा स्टेडियम में डोनल्ड ट्रंप ने नमस्ते कहकर अपने भाषण की शुरूआत की. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका हमेशा भारत का वफादार बना रहेगा. मोदी देश के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं. मोटेरा स्टेडियम बहुत खूबसूरत है. मैं इस शानदार स्वागत के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं. ट्रंप के भाषण के बाद पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने यहां आकर भारत का गौरव बढ़ाया है. आज ट्रंप ने जहां से भारत के लोगों को संबोधित किया है, वह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. मैं इसके लिए गुजरात क्रिकेट संघ को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने इसे तैयार करने में बहुमत मेहनत की है. संबंध का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है. मैंने इस विश्वास को मजबूत होते देखा है. मोदी ने कहा कि आज करोड़ों भारतवासी न्यू इंडिया का निर्माण कर रहे हैं. आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क, स्टेडियम और हेल्थ स्कीम है. भारत ने पिछले सालों में 1500 कानून खत्म किए हैं. भारत में तीन तलाक कानून खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया गया है. भारत में हो रहे इन परिवर्तनों के बीच अमेरिका भारत का सबसे भरोसेमंद पार्टनर बना है.