Narendra Modi Stadium का नाम बदलने को लेकर Congress के Madhusudan Mistry का बड़ा बयान | ABP News
Congress Manifesto For Gujarat Election: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र (Manifesto) में मुफ्त इलाज से लेकर किसानों की कर्ज माफी तक कई एलान किए हैं. पार्टी ने घोषणा पत्र में गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) का नाम बदल कर फिर से सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) किए जाने का भी वादा किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एबीपी न्यूज से कहा कि सरदार पटेल के गांव के लोग उनसे मिले. उन्होंने कहा कि हम आंदोलन चला रहे हैं कि इस नाम को बदला जाए. नरेंद्र मोदी के नाम पर कहीं और स्टेडियम बना देते. अशोक गहलोत ने स्टेडियम का नाम बदलने पर कहा कि इस प्रकार की परंपरा बीजेपी (BJP) गुजरात में डाल रही है. वह इसको किसी भी रूप में उचित नहीं मानते हैं.
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम करने का एलान कर बार फिर से इस मुद्दे को गरमा दिया है. कांग्रेस ने इसके जरिए गुजराती अस्मिता का मुद्दा उठाया है. इसी साल जून में ये खबर भी सामने आई थी कि स्टेडियम का नाम बदलने की मांग को लेकर पाटीदार समुदाय ने एक आंदोलन भी किया था.