झाड़-फूंक से Corona भगाने वाला Baba खुद हुआ संक्रमित | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Jun 2020 11:29 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना महामारी के बढ़ते कहर से उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश परेशान है. अब इस महामारी के डर के बीच अंधविश्वास भी घुसने लगा है. अंधविश्वास का क्षेत्र के ओझा खूब फायदा उठा रहे हैं. जबकि एक्सपर्टस का कहना है मेडिकल साइंस ऐसी बातों को नहीं मानता है. लोगों से अपील है कि किसी तरह के अंधविश्वास में न आए क्योंकि कोरोना पूजा से नहीं उपचार से खत्म होगा