Nirbhaya Case:दोषियों की फांसी टलवाने के लिए वकील AP Singh का नया दांव,इंटरनेशनल कोर्ट जाने का दावा
ABP News Bureau
Updated at:
16 Mar 2020 06:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
निर्भया मामले के दोषियों की फांसी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उन्हें बचाने के लिए अजीबोगरीब याचिकाएं सामने आ रहे हैं. दोषियों के वकील ने आज एक नया दांव खेलने की कोशिश की. वकील ए पी सिंह ने दावा किया कि कुछ एनजीओ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में इस मामले को लेकर पहुंच गए हैं. उनका कहना था कि इस मामले में है भारत की अदालतों ने जल्दबाजी दिखाई और दोषियों के हक में जाने वाली बातों की उपेक्षा की. इसलिए, मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाया गया है हालांकि, एबीपी न्यूज़ के यह पूछने पर कि भारत के किसी आपराधिक मुकदमे पर अंतरर्राष्ट्रीय न्यायालय भला कैसे विचार कर सकता है, वकील के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था. दोषियों के वकील ने साफ संकेत दिए कि वह एक बार फिर 20 मार्च की फांसी को टलवाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि पवन के साथ जेल में मारपीट की गई थी. इस बारे में उसकी शिकायत निकली अदालत में लंबित है. अगर कोर्ट पुलिस को इस शिकायत पर FIR दर्ज करने का आदेश देता है, तो जांच के दौरान शिकायतकर्ता यानी पवन के बयान की जरूरत पड़ेगी. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि विनय ने दिल्ली के उपराज्यपाल के पास अपनी सजा को उम्रकैद में बदलने की अर्जी भेजी है. उस पर भी फैसला नहीं हुआ है.