Ayodhya Verdict पर जमीयत उलेमा ए हिंद ने SC में पुनर्विचार याचिका दाखिल की, वकील ने जानिए क्या कहा है?
ABP News Bureau
Updated at:
02 Dec 2019 05:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल. जमीयत उलेमा ए हिंद से जुड़े असद रशीदी ने याचिका दाखिल की है. 217 पन्ने की याचिका में कहा :-
* कोर्ट ने माना कि वहां नमाज होती थी. फिर भी मुसलमानों को बाहर कर दिया गया.
* 1949 में अवैध तरीके से इमारत में मूर्ति रखने की बात साबित हुई. फिर भी रामलला को पूरी जगह दी गई.
याचिका में यह भी कहा है :-
* कोर्ट का फैसला 1992 में हुई ज़्यादती को मान्यता देने जैसा है.
* विदेशी यात्रियों के विवरण को आधार बनाना गलत.
* अनुच्छेद 142 में मिली शक्ति के आधार पर मुसलमानों को 5 एकड़ जमीन देना सही नहीं।
* पूरा न्याय तब होगा जब बाबरी मस्जिद फिर बने
याचिका के जरिए मांग की है कि-
9 नवंबर के आदेश पर रोक लगे.
केंद्र को इसके आधार पर कदम लेने से रोका जाए.
* कोर्ट ने माना कि वहां नमाज होती थी. फिर भी मुसलमानों को बाहर कर दिया गया.
* 1949 में अवैध तरीके से इमारत में मूर्ति रखने की बात साबित हुई. फिर भी रामलला को पूरी जगह दी गई.
याचिका में यह भी कहा है :-
* कोर्ट का फैसला 1992 में हुई ज़्यादती को मान्यता देने जैसा है.
* विदेशी यात्रियों के विवरण को आधार बनाना गलत.
* अनुच्छेद 142 में मिली शक्ति के आधार पर मुसलमानों को 5 एकड़ जमीन देना सही नहीं।
* पूरा न्याय तब होगा जब बाबरी मस्जिद फिर बने
याचिका के जरिए मांग की है कि-
9 नवंबर के आदेश पर रोक लगे.
केंद्र को इसके आधार पर कदम लेने से रोका जाए.