Parliament Clash: PM Modi ने धक्का-मुक्की में घायल सांसद Mukesh Rajput से की बात
संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों को धक्का दिया. हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी को आरोपों को गलत बताया. इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए कहा कि संसद कोई कुश्ती और स्मार्टनेस दिखाने का मंच नहीं है. 'हमारे सांसद हाथ उठा देते तो क्या होता' उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने शारीरिक ताकत दिखाई. उन्होंने हमारे दो सांसदों को धक्का दिया. अगर हमारे एमपी भी हाथ उठा देते तो क्या होता. राहुल गांधी ने बीजेपी को दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को बहुत धक्का दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए. क्या आपने (राहुल गांधी) कराटे-कुंग फू दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा है." केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "संसद परिसर में सांसद अपने-अपने विचार को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग तो रोज प्रदर्शन करते हैं. आज एनडीए के सांसदों ने इसलिए प्रदर्शन किया, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को आजादी के समय से लेकर अभी तक अपमान करने का सिलसिला जारी रखा और फिर झूठ बोलकर संसद के भीतर और बाहर गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो काटकर झूठ फैलाया."