Leh से PM Modi की हुंकार- 'Ladakh भारत का मस्तक', बिना नाम लिए China को बताया 'महाकमजोर' । Full Speech
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Jul 2020 03:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह-लद्दाख और आगे के स्थानों का दौरा किया.जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी वीरता और शौर्य को पूरा देश सलाम कर रहा है. आपकी वीरता गाथाएं चारो तरफ गूंज रही हैं.
पीएम ने कहा कि हम वो लोग हैं जो बांसुरी वाले कृष्ण की पूजा करते हैं तो सुदर्शन चक्रधारी वाले रूप को भी अपना आदर्श मानते हैं. इस तरह के आक्रमणों से भारत और सशक्त बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि कमजोर कभी शांति की पहल नहीं कर सकता. वीरता ही इसकी शुरुआत होती है.
पीएम ने कहा कि हम वो लोग हैं जो बांसुरी वाले कृष्ण की पूजा करते हैं तो सुदर्शन चक्रधारी वाले रूप को भी अपना आदर्श मानते हैं. इस तरह के आक्रमणों से भारत और सशक्त बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि कमजोर कभी शांति की पहल नहीं कर सकता. वीरता ही इसकी शुरुआत होती है.