Pm Modi बोले,'कश्मीर भारत का मुकुट मणि,J&K में भारत का संविधान लागू '
ABP News Bureau
Updated at:
06 Feb 2020 03:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Loksabha में पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस के समय हिंदुस्तान की क्या स्थिति थी, लोगों के अधिकार की स्थिति क्या थी, ये मैं इनसे पूछना चाहता हूं. अगर ये लोग मानते कि संविधान इतना महत्वपूर्ण है तो, हिंदुस्तान के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू करने से इन्हें किसने रोका था. कश्मीर भारत का मुकुटमणि है. कश्मीर की पहचान बम, बंदूक और अलगाववाद की बना दी गई थी. 19 जनवरी 1990 की वो काली रात को कुछ लोगों ने कश्मीर की पहचान को दफना दिया था. कश्मीर की पहचान सूफी परंपरा और सर्व पंथ संभाव की है.’’