Prabhat Pandey News: 'जो व्यक्ति चला गया है अब वापस तो नहीं आएगा लेकिन घटना...' बोले Keshav Prasad
UP News: 18 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव किया. इस विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस के युवा नेता प्रभात पाण्डेय की मौत हो गई. गोरखपुर के देईपार के रहने वाले प्रभात का शव गांव पहुंचते ही वहां मातम पसर गया. पुलिस ने चाचा मनीष पाण्डेय की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आज कड़ी सुरक्षा के बीच उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस के युवा नेता 31 वर्षीय प्रभात पाण्डेय का देर रात पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम की बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई गई है. फोरेंसिक टीम के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी वहां मौजूद रहे. प्रभात पांडे का शव देईपार पहुंचते ही घर पर मातम पसर गया. मृतक के चाचा मनीष पांडे ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है और लोगों से अपील की है कि वह इस पर राजनीति न करें. उन्होंने अपने घर का बच्चा खोया है. उन्हें न्याय चाहिए कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई. प्रभात पाण्डेय की मौत पर हमलावर हुई कांग्रेस आरोप है कि मौत के ठीक पहले दो घण्टे तक प्रभात लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय में बेहोश थे. उनका हाथ-पैर ठंडा पड़ चुका था. शाम 5 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद प्रभात की मौत पर राजनीति शुरू हो गई. प्रभात पांडे की मौत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार में पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप लगाया. तो वहीं राहुल और प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसे भाजपा राज में पुलिस की बर्बरता करार दिया.