PETROL-DIESEL के बढ़ते दाम से जनता बेहाल
ABP News Bureau
Updated at:
29 Mar 2022 08:17 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPETROL-DIESEL के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इसी बात की आशंका थी वो अब सच होती दिख रही है . मार्च के महीने में महंगाई का मार्च शुरू हो गया है . हर सुबह लोगों को झटका लग रहा है . पिछले 7 दिन में 6 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, जिसका असर ये है कि 21 मार्च के बाद से देश भर में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 4 रुपए 10 पैसे महंगा हो चुका है और हालात ये हो चुके हैं कि देश के कई हिस्सों में तेल के दाम 100 रूपए के पार जा चुके हैं.