Rajasthan Politics: नामांकन वापसी पर abp न्यूज़ से बोले थरूर, कहा: नामांकन वापिस लेने की खबरें गलत है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppShashi Tharoor Vs Mallikarjun Kharge: तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) सांसद और कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) से अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे. एबीपी न्यूज (ABP News) के साथ बातचीत में थरूर ने कार्यकर्ताओं (Congress Workers) को निराश न होने देने की बात कही.
शशि थरूर ने कहा, ''मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगा जिन्होंने मेरे लिए अपना सब दांव पर लगा दिया है. मैं उन्हें कभी निराश नहीं होने दूंगा. मैं अध्यक्ष पद की इस दौड़ में अपने लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस के उन आम कार्यकर्ताओं के लिए हूं जिन्होंने मुझे संपर्क कर मुझसे यह चुनाव लड़ने का निवेदन किया है.''
राहुल से कराई गई सिफारिश
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शशि थरूर ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कुछ नेताओं ने अनुरोध किया था वह मुझसे नामांकन वापस लेने के लिए कहें. थरूर ने कहा कि नेताओं के आग्रह पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि चुनावी मुकाबले से कांग्रेस पार्टी को फायदा होगा.