Sambhal Case Updates : जहां गरीब नवाज का दर, क्या वो मंदिर है? Ajmer Dargah | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज कोर्ट में नहीं पेश की गई जामा मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट...सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 10 दिन का वक्त मांगा गया...अब 8 जनवरी को होगी चंदौसी कोर्ट में सुनवाई...कोर्ट कमिश्नर ने अदालत को बताया..पूरा हो चुका है सर्वे...कोई और सर्वे नहीं होगा। संभल जामा मस्जिद मामले पर SC में सुनवाई जारी मस्जिद कमेटी को कानूनी विकल्पों का मौका मिले- CJI. हम केस अपने पास लंबित रखेंगे- CJI मुस्लिम पक्ष बड़ी अदालत जा सकता है. याचिका लंबित, 6 जनवरी के बाद सुनवाई- CJI. सुप्रीम कोर्ट में संभल जामा मस्जिद मामले की याचिका लंबित. संभल में रविवार को जो हिंसा हुई, उसके बाद आज पहला जुमा है और इस वजह से संभल में अलर्ट है..लेकिन संभल विवाद अभी थमा नहीं है कि इस बीच अजमेर में मशहूर ख्वाजा मोइनुद्दीन चुश्ती की दरगाह को भी विवादों में घसीट लिया गया है..हिंदू पक्ष ने अजमेर शरीफ दरगाह के एक शिव मंदिर के ऊपर बने होने का दावा किया है...वो मामला निचली कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार भी कर लिया है...