Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न जाने कितने करोड़ों रुपए सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए दिए- संबित पात्रा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) पर एसआईटी (SIT) के दावे के बाद बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने सामने हैं. एक तरफ जहां एसआईटी के दावे के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा है कि तीस्ता सीतवाड़ ने जो कुछ भी किया वो कांग्रेस के कहने पर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तीस्ता को शुरू में 30 लाख रुपये दिए. तो वहीं इस मामले पर अहमद पटेल (Ahmed Patel) की बेटी मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) ने जबाव देते हुए कहा है कि चुनाव की वजह से इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और विपक्ष की छवि को खराब किया जा रहा है. इस मामले पर बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि तीस्ता सीतलवाड़ के लोग राजनीतिक मंसूबे के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये लोग इस मंसूबे के साथ काम कर रहे थे कि गुजरात की सरकार को बर्खास्त किया जाए और गुजरात सीएम को फ्रेम किया जाए. उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने जो षड़यंत्र किया था उसकी सच्चाई सामने आ रही है.