Sandeshkhali Case: क्या मुस्लिम वोट की फिक्र में Sheikh Shahjahan की गिरफ्तारी नहीं हो रही है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2019 में बांग्ला फिल्मों की एक एक्ट्रेस टीएमसी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं. संसद पहुंचते ही उसने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं. अक्सर चर्चाओं में रहने वाली उस टीएमसी सांसद का नाम नुशरत जहां है. नुशरत जहां को बशीरहाट से चुनाव जिताने में एक शख्स ने बेहिसाब मेहनत की थी. बशीरहाट के मुस्लिम वोटर्स पर पकड़ रखने वाले वाला वो शख्स तृणमूल कांग्रेस का जिला परिषद सदस्य है. पार्टी में अच्छी खासी दखल है. उस टीएमसी नेता पर अपने इलाके में समानांतर सत्ता चलाने का आरोप है. घिनौने इल्जामों के बीच खड़े उस टीएमसी नेता को लेकर बंगाल की सियासत उबल रही है. संदेशखाली पहले भी विवादों में रहा है..आज से करीब 5 साल पहले भी वहां हिंसा हुई थी.. 2019 के जून में हुई ख़ूनी हिंसा में 5 लोग मारे गए थे..उससे पहले 2017 में जब नॉर्थ 24 पगरना में दंगा हुआ था, तब संदेशखाली भी इससे अछूता नहीं था..विधानसभा में ममता बनर्जी ने इसका जिक्र भी किया है..लेकिन इस बार महिलाओं से हैवानियत को लेकर चर्चा में है.