प्रवासी मज़दूरों की परेशानी के मामले पर Supreme Court लेगा संज्ञान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में जगह-जगह फंसे प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर आज सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया. कोर्ट ने कहा कि इन लोगों को मदद की जरूरत है. इस मसले पर केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया गया है. गुरुवार को विस्तृत सुनवाई होगी.सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, संजय किशन कौल और एम आर शाह की बेंच ने मीडिया रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को मिली चिट्ठी चिट्ठियों के आधार पर इस मामले का संज्ञान लिया. कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है, 'मीडिया लगातार प्रवासी मजदूरों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को दिखा रहा है. लॉकडाउन के दौरान संसाधनों के अभाव में यह लोग सड़कों पर पैदल और साइकिल से लंबी दूरी के लिए निकल पड़े हैं. इन परेशानहाल लोगों को सहानुभूति और मदद की जरूरत है. केंद्र और राज्य सरकारों को इस दिशा में विशेष कदम उठाने होंगे.'