हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं- Shaheen Bagh पर आए SC के फैसले पर बोलीं एक प्रदर्शनकारी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Oct 2020 06:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सीएए-एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन में शामिल एक सामाजिक कार्यकर्ता शाहीन कौसर ने कहा कि मेरा वहां शामिल होना ही इस बात का सुबूत है कि मैं सिर्फ एक प्रोटेस्टर की हैसियत से नहीं बल्कि जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से शामिल हुई थी. जो कुछ वहां हो रहा था उसको बहुत गहराई से मैं महसूस कर रही थी.
बता दें कि शाहीन बाग में CAA विरोधी आंदोलन के दौरान सड़क रोक कर बैठी भीड़ को हटाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर धरना प्रदर्शन करना सही नहीं है. इससे लोगों के अधिकारों का हनन होता है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि कोई भी समूह या शख्स सिर्फ विरोध प्रदर्शनों के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर बाधा पैदा नहीं कर सकता है और पब्लिक प्लेस को ब्लॉक नहीं किया जा सकता है. कौशर ने आज सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
बता दें कि शाहीन बाग में CAA विरोधी आंदोलन के दौरान सड़क रोक कर बैठी भीड़ को हटाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर धरना प्रदर्शन करना सही नहीं है. इससे लोगों के अधिकारों का हनन होता है. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि कोई भी समूह या शख्स सिर्फ विरोध प्रदर्शनों के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर बाधा पैदा नहीं कर सकता है और पब्लिक प्लेस को ब्लॉक नहीं किया जा सकता है. कौशर ने आज सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.