Solar Eclipse: उज्जैन में महाकाल मंदिर के पट सूर्य ग्रहण के बावजूद भी खुले रहेंगे, जानें क्यों
ABP News Bureau
Updated at:
26 Dec 2019 08:18 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ग्रहण का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. यहां पर भगवान को स्पर्श करने पर जरूर रोक लग जाती है लेकिन मंदिर के पट बंद नहीं होते हैं. श्रद्धालु सतत भगवान के दर्शन करने पहुंचते हैं। ग्रहण के पहले भी भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेने वालों की लंबी कतारें लगी हुई है. आज सूर्य ग्रहण के वक्त सूर्य रिंग ऑफ फायर यानी आग से बनी अंगूठी की तरह दिखेगा. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों देखा जा सकेगा. इसकी शुरुआत सुबह 7.59 बजे से होगी. पूर्ण सूर्य ग्रहण सुबह 9.26 पर दिखाई देगा. करीब 11 बजे सूर्य ग्रहण खत्म हो जाएगा. अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा. कई सालों बाद सूर्य ग्रहण का ऐसा संयोग बन रहा है. जिसमें रिंग ऑफ फायर देखने को मिलेगी. इस मौके पर कई मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.