Sonam Wangchuk ने LAC पर ठंड से Indian Army को बचाने के लिए ढूंढा यह समाधान | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau
Updated at:
22 Feb 2021 11:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लगातार नौ महीने तक बेहद मुश्किल भरे में हालात में हमारे जवानों ने LAC पर चीन के हौसले तोड़ दिए. चीन को उसी की जुबान में जवाब देने के लिए हमारे जवान कड़ाके की ठंड में बर्फीली चोटियों पर डटे रहे. इस सर्दी से मुकाबला इतना आसान नहीं है. लेकिन अब ऐसे हालात का सामना करने वालों के जवानों के लिए एक अच्छी खबर है. मशहूर भारतीय आविष्कारक सोनम वांगचुक ने एक ऐसा टेंट तैयार किया है, जो बिना बिजली और बैटरी के बर्फीली चोटियों में जवानों को गर्म रखेगा. क्या है इस टेंट की खूबी और कैसे करता है ये काम, देखिए हमारी इस रिपोर्ट में