Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sudan Civil War: 'सूडान संकट' पर भारत सरकार सुपर एक्टिव, राहत-रेस्क्यू का काम हुआ शुरू | ABP News
ABP News Bureau
Updated at:
20 Apr 2023 07:55 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndians Stranded in Sudan Violence: उत्तर अफ्रीकी देश सूडान के हालात ने भारत सरकार को नया सिरदर्द दे दिया है. सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के बीच हालात लगातार खराब हो रहे है. वहीं इस लड़ाई में तीन हजार से अधिक भारतीयों की सुरक्षा का संकट गहरा गया है. सूडान की राजधानी खार्तूम में भारतीय दूतावास भी भीषण लड़ाई वाले क्षेत्र में फंस गया है. ऐसे में दूतावास के अधिकारियों और स्टाफ को घर से काम करना पड़ रहा है. लड़ाई के कारण जहां बिजली और संपर्क के साधन बहुत कम बचे हैं. वहीं भारतीयों के लिए किसी एयर-लिफ्ट अभियान को अंजाम देना भी बहुत मुश्किल है.