Sushant Case: 84 दिनों में 5 एजेंसियों की जांच, लेकिन अब तक सच क्यों नहीं आया सामने?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Sep 2020 10:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
2 तारीखें, 1 मौत...लेकिन अब तक क्यों छुपा हुआ है सुशांत का सच? 84 दिन, जिनमें देश की बड़ी बड़ी जांच एजेंसिया नाकाम साबित हुईं. 84 दिन का नतीजा क्या निकला...ज़ीरो. सुशांत केस का ये हैरान करने वाला स्कोर कार्ड देखिए-
-मुंबई पुलिस की 66 दिन की जांच में कोई गिरफ्तारी नहीं यानि स्कोर जीरो.
-बिहार पुलिस की 24 दिन की जांच में भी स्कोर जीरो कोई गिरफ्तारी नहीं.
-ईडी ने 37 दिन तक इंवेस्टिगेशन किया कोई गिरफ्तारी नहीं की.. यानि नतीजा शून्य.
-सीबीआई 17 दिन से गहन जांच में लगी है लेकिन अब तक सीबीआई के हाथ भी इस केस में अब तक खाली हैं। यानि उनका स्कोर भी जीरो ही है.
-हां, एनसीबी ने जरूर ड्रग्स एंगल में 7 गिरफ्तारिया की हैं. अगर रिया को गिरफ्तार किया जाता है तो ये स्कोर 8 हो जाएगा.
-मुंबई पुलिस की 66 दिन की जांच में कोई गिरफ्तारी नहीं यानि स्कोर जीरो.
-बिहार पुलिस की 24 दिन की जांच में भी स्कोर जीरो कोई गिरफ्तारी नहीं.
-ईडी ने 37 दिन तक इंवेस्टिगेशन किया कोई गिरफ्तारी नहीं की.. यानि नतीजा शून्य.
-सीबीआई 17 दिन से गहन जांच में लगी है लेकिन अब तक सीबीआई के हाथ भी इस केस में अब तक खाली हैं। यानि उनका स्कोर भी जीरो ही है.
-हां, एनसीबी ने जरूर ड्रग्स एंगल में 7 गिरफ्तारिया की हैं. अगर रिया को गिरफ्तार किया जाता है तो ये स्कोर 8 हो जाएगा.