CAA, महंगाई, जनसंख्या नियंत्रण पर खुलकर बोले Swami Ramdev, JNU पर बोले,'आजादी के नारे लगाना ठीक नहीं'
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jan 2020 02:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
योगगुरु बाबा रामदेव ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनआरसी और जामिया-जेएनयू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर आज कई बड़े बयान दिए हैं.इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा, ‘’इस देश में देशभक्त मुसलमान भी है, लेकिन कुछ लोग कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिर काटने की धमकी देते हैं कभी गृह मंत्री अमित शाह का. मैं मुस्लिम समाज से आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगों के बीच जाएं और इसका विरोध करें ताकि पूरे मुस्लिम समाज को बदनाम न किया जा सके.’’रामदेव ने यह भी कहा, ‘’हमारे देश में कई बार ऐसे बयान दिए जाते हैं, जिन्हें बाद में पाकिस्तान की संसद में कोट किया जाता है. ऐसे बयानों से बचने की जरूरत है.’’