इन IIT और NIT से पढ़े हुए लोगों की नौकरियां खतरे में... न राज्य और न ही केंद्र सरकार दे रही है ध्यान
ABP News Bureau
Updated at:
30 Mar 2021 10:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
3 साल पहले IIT और NIT से पढ़े लोगों को केन्द्र सरकार ने टेकविप प्रोग्राम के जरिये देश के अलग अलग हिस्सों में शिक्षक नियुक्त किया था. प्रोग्राम के अनुसार 3 साल बाद इनके सर्विसेज को एक्सटेंड करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी. लेकिन अब कल इनके सर्विसेज का आखिरी दिन है पर न तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार की तरफ से कोई बात हुई है.