Tibet Earthquake: Tibet में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, थर्रा उठे 5 देश | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्बत में आई तबाही की...भूकंप आए 24 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं और अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है... भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है...188 लोग जख्मी हुए हैं...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और ये संख्या अभी और बढ़ सकती है भूकंप से मची तबाही की एक के बाद एक तस्वीरें सामने आ रही हैं...इस बीच कुछ सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं...जिन्हें देखकर पता लग रहा है कि जब भूकंप आया था..तो धरती कैसे कांपी थी...सब कुछ हिल गया था...दहल गया था...ये वीडियो देखिए और समझिए भूकंप के झटके कितने तेज थे...इस व्यक्ति का जमीन पर अपने पैरों के बल खड़े रहना मुश्किल हो गया...घबराहट में कभी इधर भागा..कभी उधर...तभी अचानक उसके करीब ही बनी एक इमारत ताश के पत्तों की ढह जाती है और धूल का गुबार छा जाता है..