Tibet Earthquake: कैमरे में कैद हुई भूकंप की तबाही वाली तस्वीरें, देखकर कांप जाएगी रूह | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक के निकट मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई और 188 अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ 9 घंटों में छोटे-बड़े कुल 100 से अिक भूकंप के झटके महसूस किए गए. तिब्बत के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके कारण इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए.
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा (यूएसजीएस) ने इसकी तीव्रता 7.1 बताई. क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप मंगलवार सुबह (बीजिंग समयनुसार) 9:05 बजे चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाज़े में डिंगरी काउंटी में आया. इसका केंद्र शिगाज़े शहर के डिंगरी काउंटी के सोगो कस्बे में था.