Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत ने मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ बड़ा वैज्ञानिक कदम उठाया: गुडनाइट फ्लैश वेपोराइजर की नई तकनीक!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत ने मच्छर जनित बीमारियों जैसे कि डेंगू और मलेरिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है! गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के वैज्ञानिकों ने 'रेनोफ्लुथ्रिन' नामक स्वदेशी मॉलिक्यूल विकसित किया है, जो मच्छर नियंत्रण के लिए सबसे प्रभावी लिक्विड वेपोराइजर बनाता है। गुडनाइट फ्लैश लिक्विड वेपोराइजर इस नई तकनीक के साथ 2 गुना तेजी से मच्छरों को भगाता है और बंद होने के बाद भी 2 घंटे तक असरकारी रहता है।
आश्विन मूरती, CMO, Godrej Consumer Products और डॉ. समीर दलवाई, बाल रोग विशेषज्ञ, इस नई तकनीक के महत्व और प्रभावशीलता के बारे में चर्चा कर रहे हैं। रेनोफ्लुथ्रिन भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा और विदेशी आयात पर निर्भरता को कम करेगा। गुडनाइट फ्लैश की कीमत 100 रुपये और प्रत्येक रीफिल 85 रुपये में उपलब्ध है, जिससे यह छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुलभ होगा।
वीडियो देखने के लिए जुड़े रहें और जानें कैसे यह नई तकनीक मच्छर जनित बीमारियों से आपकी सुरक्षा कर सकती है!