BSF Foundation Day: 55वें स्थापना दिवस पर BSF ने दिखाया पराक्रम, केंद्रीय मंत्री Nityanand Rai रहे मौजूद
ABP News Bureau
Updated at:
01 Dec 2019 03:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ अपना 55वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1965 में आज ही के दिन बीएसएफ की स्थापना हुई थी. बीएसएफ की स्थापना पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हुई थी. बीएसएफ के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बीएसएफ अधिकारियों जवानों और उनके परिवार को बधाई दी. स्थापना दिवस के मौके पर आज दिल्ली में बीएसएफ की ओर से खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम दिखाया. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद थे. उन्होंने बीएसएफ की तारीफ करते हुए कहा "सीमा प्रबंधन से जुड़े उत्कृष्ट कार्य कुशलता के चलते हाल ही में बाबा नानक करतारपुर कॉरिडोर जैसी महत्वपूर्ण जगह की सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल को सौंपी गई है. पूरे देश को विश्वास है कि यह काम भी आप लोग सही करेंगे."