Corona के हवा में भी फैलने का खतरा, बचाव के लिए बनाया गया UV Air Sanitizer, देखिए कैसे करता है काम?
रक्षित सिंह, एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Jul 2020 05:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना वायरस के चारदीवारी के अंदर हवा में फैलने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ये मुमकिन हो सकता है. ऐसे में अब घरों, दफ्तरों और फैक्टरियों आदि में कोरोना संक्रमण ज़्यादा देर तक हवा में बने रहने का खतरा है. इसी खतरे को कम करने के लिए देश का पहला UV रूम एयर सेनेटाइजर जल्द ही बाजार में दस्तक देने जा रहा है. इस UV रूम सेनेटाइजर को नोएडा की लिंगो इम्पेक्स कंपनी ने तैयार किया है. महज़ 20 मिनट में एक सामान्य कमरे की हवा को ये पूरी तरह से वायरस फ्री कर देता है. कंपनी इसे जल्द ही बाजार में लांच करने जा रही है. इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये के आस पास होगी.