INDIA vs CHINA :गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के चार साल !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Jun 2024 10:57 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के चार साल 15 -16 जून की रात भारत - चीन के सैनिको में हुई थी झड़प लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को चार साल बीत चुके हैं, लेकिन कई सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के बावजूद सीमा गतिरोध अभी भी अनसुलझा है। नरेंद्र मोदी सरकार, अब अपने तीसरे कार्यकाल में, एक जटिल स्थिति का सामना कर रही है क्योंकि चीन अपनी स्थिति पर कायम है। 15-16 जून, 2020 की को, पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच गलवान घाटी में एक शारीरिक झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई। यह झड़प 1975 के बाद खून-खराबे वाली पहली हिंसक घटना थी, जब पहली बार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गोलियां चलाई गईं थीं।