INDIA VS China : क्या चीन फिर एक बार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा ? | Xi Jinping
अब विस्तार से खबरें...इस वक्त पूरे वेस्टर्न वर्ल्ड में चीन की नई साजिश टॉकिंग प्वाइंट बनी हुई है... साउथ चाइना सी में...चीन ने फिलीपींस के इलाके में अपना Monster जहाज खड़ा कर दिया है...फिलीपींस ने एतराज जताया..लेकिन चीन ने जहाज नहीं हटाया..इस बीच अब LAC पर चीन की जल-थल और नभ वाली साजिश का खुलासा हुआ है...लद्दाख से लेकर डोकलाम तक चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर क्या क्या इकट्ठा किया है..क्या गांव बसाया या फिर फाइटर प्लेन लेकर आया...सबकुछ बताएंगे..इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में...