INDIA vs CHINA: सरहद पर 'सुसाइडल मिशन'..जिनपिंग का निशाना किधर?
INDIA vs CHINA: सरहद पर 'सुसाइडल मिशन'..जिनपिंग का निशाना किधर? लद्दाख की गलवान घाटी की बर्फीली चोटियों पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तीखी झड़प के चार साल बाद, दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं, कई सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के बावजूद सीमा गतिरोध का अभी तक पूर्ण समाधान नहीं हो पाया है। सभी की निगाहें इस पर हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में इस मुश्किल स्थिति को कैसे संभालती है, खासकर तब जब चीन इस मुद्दे पर अपनी मजबूत स्थिति से पीछे हटने की कोई इच्छा नहीं दिखाता है। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि गलवान संघर्ष में भरोसे की सबसे बड़ी हानि हुई, जिसे चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद फिर से हासिल करने में दशकों लग गए। 2020 की गर्मियों में उस झड़प के बाद से, भारत और चीन ने कम से कम 20 दौर की सैन्य वार्ता और 13 दौर की विदेशी कार्यालय के नेतृत्व वाली चर्चा की है।