Sambit Patra vs Abhay Dubey: CAA को लेकर BJP-Congress में जोरदार बहस । ABP Shikhar Sammelan 2020
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jan 2020 04:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ABP News के शिखर सम्मेलन में एंकर रोमाना इसार खान ने बीजेपी नेता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता अभय दुबे से कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर विपक्ष बिजली, सड़क पानी को मुद्दा बनाना चाहता है तो इसके लिए उन्हें किसने रोका है. लेकिन विपक्ष किन मुद्दो को हवा दे रहा है ये सभी जानते हैं. विपक्ष की तरफ से अराजकता को बढ़ावा देने वाले मुद्दों पर बात की जा रही है. आर्टिकल 370 हट गया, देश में शांति रही. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया लेकिन देश के हिंदु-मुस्लिम ने शांति भंग होने नहीं दी. कांग्रेस को इस बात से बुरा लगा और ये प्रेशर कुकर की तरह भरे हुए थे, इन्हें सीएए के मुद्दे पर राजनीति करने का मौका मिल गया.
कांग्रेस के नेता अभय दुबे ने संबित पात्रा का जवाब देते हुए कहा कि एनआरसी को पहले त्रेता युग में सबसे पहले कैकेयी ने किया था और आज बीजेपी इस एनआरसी को देश में एक समुदाय विशेष के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहती है. एनआरसी असम में लागू हुआ तो 25 हिंदुओं ने आत्महत्या कर ली.
कांग्रेस के नेता अभय दुबे ने संबित पात्रा का जवाब देते हुए कहा कि एनआरसी को पहले त्रेता युग में सबसे पहले कैकेयी ने किया था और आज बीजेपी इस एनआरसी को देश में एक समुदाय विशेष के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहती है. एनआरसी असम में लागू हुआ तो 25 हिंदुओं ने आत्महत्या कर ली.