Cyclone Nisarga: तूफान के दहलाने की पहली तस्वीर देखिए,पेड़ उखड़ गए, छत उड़ गयी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Jun 2020 03:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र के अलीबाग में समंदर तट से टकराया निसर्ग तूफान- महाराष्ट्र पर अगले तीन घंटे भारी.मुंबई में समंदर में उठ रही हैं ऊंची-ऊंची लहरे- 129 साल में सबसे भयंकर तूफान.मुंबई में दिखने लगी तूफान की तबाही- कालाचौकी इलाके में टैक्सी पर गिरा पेड़- नवी मुंबई में भी पेड़ गिरे.महाराष्ट्र के अलीबाग और रायगड़ में दिख रहा है निसर्ग तूफान का विकराल रूप-राहत और बचाव दल मुस्तैद.निसर्ग तूफान की रफ्तार फिलहाल करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटा- रत्नागिरी में तेज हवा से छत उड़ी.