Coronavirus: मास्क पहनना जरूरी? Holi पर क्या सावधानी बरतें? जानिए NCDC के डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह से
ABP News Bureau
Updated at:
07 Mar 2020 11:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Coronavirus को लेकर एनसीडीसी के डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि गंभीरता की बात यह है कि जितनी गंभीरता से हम इसको लेंगे और सरकार के सहयोग करेंगे उतना ही सरकार के कोशिशें सक्सेसफुल होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि एक बात हमें समझ लेना चाहिए कि यह नया वायरस है जो हिंदुस्तान में पहले नहीं था. इसकी यहां आने की संभावना किस से हो सकती है एक उससे जो ऐसे देश की यात्रा कर क्या रहा है जो इनफेक्टेड है उनके जरिए तो इंफेक्शन फैल रहा है या ट्रैवल रिलेटेड केस है उनके द्वारा तो यह दो किस्म के केस है शोर से इंफेक्शन के उन से सावधान रहने की आवश्यकता है. इसके अलावा रोजमर्रा की जिंदगी में जैसे हमारी पद्धति है नमस्कार करें हाथों को धोते रहें हर जगह बिना वजह छुए ना मुंह और नाक को छूने से पहले हाथ धोएं.
उन्होंने कहा कि एक बात हमें समझ लेना चाहिए कि यह नया वायरस है जो हिंदुस्तान में पहले नहीं था. इसकी यहां आने की संभावना किस से हो सकती है एक उससे जो ऐसे देश की यात्रा कर क्या रहा है जो इनफेक्टेड है उनके जरिए तो इंफेक्शन फैल रहा है या ट्रैवल रिलेटेड केस है उनके द्वारा तो यह दो किस्म के केस है शोर से इंफेक्शन के उन से सावधान रहने की आवश्यकता है. इसके अलावा रोजमर्रा की जिंदगी में जैसे हमारी पद्धति है नमस्कार करें हाथों को धोते रहें हर जगह बिना वजह छुए ना मुंह और नाक को छूने से पहले हाथ धोएं.