Hathras Case:Chandrashekhar इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे या राजनीति कर रहे? बोले-'प्रशासन की भूमिका पर शक'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Oct 2020 01:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हाथरस की पीड़ित को इंसाफ दिलाने की लड़ाई अभी भी जारी है, और अब इस मुद्दे पर आरोपी पक्ष ने भी बयान देना शुरू कर दिया है. इस बीच हाथरस केस को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. अलग-अलग दलों के प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी हाथरस पहुंचे थे, पीड़ित परिवार से मिले थे. वो चंद्रशेखर आजाद, जो दलितों के मुद्दों को लेकर आक्रामक रहते हैं..वो चंद्रशेखर जो दलित हितों की बात करके पुलिस प्रशासन से टकराते रहते हैं. वो चंद्रशेखर, जिन पर आरोप है कि हाथरस में उन्होंने समर्थकों का जमावड़ा लगाया और वहां हंगामा हुआ, उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है. उनसे बात करते हैं हाथरस मुद्दे पर और इस मुद्दे पर उनकी राजनीति की.