J&k: कार में 3 आतंकियों के साथ पुलिस के डीएसपी गिरफ्तार, 3 एके 47, गोला-बारूद बरामद
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jan 2020 11:51 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है, जिस डीएसपी को तीन आतंकियोंके साथ गिरफ्तार किया गया है उसका नाम देवेंद्र सिंह है, डीएसपी के साथ नवीद अहमद उर्फ बाबू, राफी अहमद राथर उर्फ आरिफ और इरफान अहमद मीर को भी गिरफ्तार किया गया है. चारों के खिलाफ एफआईर दर्ज कर ली गयी है, इनके पास से तीन एके सैंतालिस राइफल और गोला बारूद बरामद किया गाय है.
इस पूरे मामले में सबसे खास बात ये है कि नवीद पहले पुलिस में ही था, 2017 में बडगाम से ड्यूटी के दौरान हथियार लेकर भाग गया था और उसके बाद हिजबुल में शामिल हो गया था, लेकिन बाद में खबर आयी थी कि हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के साथ उसके मतभेद हो गए थे जिसके बाद इसने जैश ज्वाइन कर लिया था. नवीद पर ही कश्मीर में ट्रक ड्राइवरों और सेब व्यापारियों की हत्या का आरोप लगा था.
इस पूरे मामले में सबसे खास बात ये है कि नवीद पहले पुलिस में ही था, 2017 में बडगाम से ड्यूटी के दौरान हथियार लेकर भाग गया था और उसके बाद हिजबुल में शामिल हो गया था, लेकिन बाद में खबर आयी थी कि हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के साथ उसके मतभेद हो गए थे जिसके बाद इसने जैश ज्वाइन कर लिया था. नवीद पर ही कश्मीर में ट्रक ड्राइवरों और सेब व्यापारियों की हत्या का आरोप लगा था.