Yogendra Yadav बोले- 'हमले के दौरान पुलिस कहां थी? BJP हिंसा को समर्थन दे रही है' । JNU Violence
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jan 2020 12:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
JNU हिंसा पर योगेंद्र यादव ने एबीपी न्यूज से विस्तार से बात करते हुए कहा कि-मैं जेएनयू में 1981-83 में राजनीति शास्त्र का छात्र रहा हूँ,उस वक़्त लेफ़्ट को चुनौती हम समाजवादी छात्र देते थे. फ़्री थिंकर का भी एक ग्रुप था जिसमें निर्मला सीतारमन थीं. तब एक स्वस्थ डिबेट की संस्कृति थी लेकिन आज भी जेएनयू एकेडमिक मामलों में सरकार की लिस्ट में A++ बना हुआ है. यानी जो छवि जेएनयू की जनता के बीच जा रही है वो जानबूझकर कर भेजी जा रही ग़लत छवि है. इस ग़लत छवि को गढ़ने की कोशिश बीजेपी जबसे सत्ता में आई है तबसे कर रही है. मैं ये नहीं कहता कि कल जो हुआ उसकी शुरुआत में लेफ़्ट के लोग भी नहीं रहे होंगे. लेकिन क्या रजिस्ट्रेशन का विरोध कर रहे लेफ़्ट के छात्रों के जवाब में कल रात जो लाठी डंडों और रॉड से हमला देर तक होता रहा और पुलिस अनजान बनी रही उसे जायज़ ठहराया जा सकता है. इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी की ये सरकार इस हिंसा को पीछे से समर्थन दे रही है.