Lockdown:Maharashtra से UP में गाड़ियों में भर कर आ रहे मजदूर,मनमाना किराया वसूल रहे गाड़ी वाले
ABP News Bureau
Updated at:
14 May 2020 02:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पलायन की स्थिति दिनों दिन भयावह होती जा रही है. यूपी में सबसे ज़्यादा पलायन महाराष्ट्र से हो रहा है. यूपी की सड़कों पर आजकल महाराष्ट्र नम्बर की गाड़ियों की भरमार है. एबीपी न्यूज़ ने उन्नाव के नवाबगंज टोल पर पड़ताल की तो एक दो नहीं बल्कि एक लाइन से दर्जनों महाराष्ट्र नम्बर की गाड़ियां दिखाई दीं.हर गाड़ी में भेद बकरियों की तरह से मज़दूरों को लादकर लाया गया है. किसी भी गाड़ी में सप्लाई चेन के तहत ज़रूरी सामान की आपूर्ति नहीं हो रही. हमने जब ट्रक वालों से, मैजिक वालों से और मज़दूरों से बात की तो पता चला कि प्रति व्यक्ति 3500 से 4000 रुपये लिए गए हैं. यानी एक ट्रक में अगर 50 लोग सवार हैं तो डेढ़ से 2 लाख रुपयों में ट्रक रिज़र्व करके लायी जा रही है.हर मज़दूर का आरोप है कि महाराष्ट्र में न काम है और न ही सरकार की तरफ से कोई सुविधा मिल रही है. इसकी वजह से मज़दूर मिलकर तर्क भाड़े पर लेकर यूपी तक की यात्रा कर रहे हैं। एक ट्रक को क़रीब 3 दिन लग रहे हैं. ट्रक ड्राइवरों ने भी बताया कि मुम्बई से लेकर यूपी तक हाइवे पर सिर्फ मज़दूर ही मज़दूर हैं. यानी ट्रक मालिकों के लिए सामान ढोने से ज़्यादा फ़ायदेमन्द धंधा मज़दूरों को ढोने का है.