Lunar Eclipse 2020: क्या टिड्डी दल के हमलों का ग्रहों से है कोई कनेक्शन? | Chandra Grahan
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 03:23 PM (IST)
एक तरफ कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है तो दूसरी ओर समुद्री तूफान तबाही मचा रहे हैं तो कहीं भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं और अब आज रात को लगने वाला है चंद्रग्रहण. ना जाने ये चंद्रग्रहण कितनी और आफतें लेकर आने वाला है. एक महीने के अंदर तीन ग्रहण लगने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य़ों का मानना है कि ग्रहण कई तरह की मुसीबतें लेकर आता है.