बंदरों के आतंक को लेकर संसद में चर्चा, Pollution और बाकी मुद्दों पर गंभीरता क्यों नहीं ? Ghanti Bajao
ABP News Bureau
Updated at:
21 Nov 2019 11:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बंदरों पर आज हमारी लोकसभा में एक चर्चा हुई है जिसमें हमारे बंदर पीड़ित सांसदों ने अपने दुख पूरे देश को बताए हैं. सरकार से अपील की है कि बंदरों से निजात दिलाओ. उनके लिए नए जंगल बसाओ नहीं तो ये बंदर ऐसे ही आतंकित करते रहेंगे. ये बात सही है कि बहुत से शहरों में बंदरों का आतंक है लेकिन हमें लगता है कि इस देश के लिए बंदरों से बड़ा खतरा वायु प्रदूषण है. जो लगातार हमारी नस्लों की सांस रोक रहा है. हमारे बच्चों के भविष्य को जहरीला बना रहा है और हमारी जान ले रहा है. वायु प्रदूषण पर हमारी संसद ने मंगलवार को बहस की थी लेकिन उस दिन वो कितना गंभीर और चिंतित थे. ये उनकी अनुपस्थिति ने बता दिया था. तो फिर सवाल ये है कि इस देश के 135 करोड़ लोगों ने जिन 543 सांसदों को चुनकर संसद भेजा है, क्या वो उनकी समस्याओँ के लिए चिंतित हैं?