Agriculture Bill: राज्यसभा में जोरदार हंगामा, 8 सासंद एक हफ्ते के लिए निलंबित
ABP News Bureau
Updated at:
21 Sep 2020 10:46 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसान बिल को लेकर संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामाहंगामा करने वालों पर की गई कार्रवाई. राज्यसभा के 8 सासंदों को एक हफ्ते के लिए किया गया निलंबित. इस सत्र की कार्यवाही में नहीं ले पाएंगे हिस्सा.संजय सिंह, राजीव साटव, डेरेक ओ ब्रायन, के के राघव, निपुन बोरा समेत आठ सांसद एक हफ्ते के लिए किए गए निलंबित.