हैदराबाद एनकाउंटर- कितना सही, कितना गलत ? समाज में कैसे दूर होगी रेप जैसी मानसिकता ? | #Parivartan
ABP News Bureau
Updated at:
07 Dec 2019 11:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
साल 2012 में दिल्ली में निर्भया के साथ दरिंदगी हुई थी. दरिंदगी का शिकार होकर भी निर्भया बहुत लड़ी लेकिन जिंदगी की हार गई. निर्भया तो चली गई लेकिन उसने रेप की वारदात से निपटने के कई तौर तरीके इस देश को दिए. कुछ पर जमीनी स्तर पर काम हुआ, कुछ फाइलों की शोभा बनकर रह गए और कुछ सरकार के वादों और इरादों में झूल रहे हैं. निर्भया के बाद भी भी देश में रेप जैसे जघन्य अपराध कम नहीं हुए. अब एक बार फिर हैदराबाद की घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया. इस घटना में आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया. भावनात्मक रूप से लोग इस एनकाउंटर के पक्ष में है. लेकिन क्या इंसाफ में देरी की वजह से एनकाउंटर को जायज ठहरा सकते हैं? इसी को समझने के लिए अभिज्ञान प्रकाश के खास शो में कुछ मेहमान चर्चा के लिए आए हैं. देखिए हमारी खास पेशकश- परिवर्तन.