Ram Mandir निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल-'मंदिर बनना हज़ारों साल के अपमान को धोना है'
प्रकाश कुमार
Updated at:
30 Jul 2020 07:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
1989 में रामजन्म भूमि के निर्माण की पहली शिला यानि ईंट रखने वाले बिहार के कामेश्वर चौपाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना हज़ारों साल के अपमान को धोना है. 'हम समझ रहे कि हिन्दू समाज के मन में एक टीस थी जो इस काल में हमारे देवों को अपमानित किया गया, उसको अपने हाथों से परिमार्जन कर स्वाभिमान का अनुभव करेगा.संघर्ष में कभी इस प्रकार का माहौल नही आया कि समाज के संस्कृति और सभ्यता के नाते गौरव का अनुभव कर सके. यह राम जन्मभूमि हजारों साल के अपमान के पीड़ा को ढोने वाला है और हिन्दू समाज प्रेरणा लेकर फिर से इसे तैयार करने में जुटे हैं और मुझे लगता है मंदिर निर्माण से व्यक्ति के चरित्र में भी खास परिवर्तन होगा.'