दाल के दाम पर सरकारी फैसले का असर कमजोर क्यों? सरकार कहे सस्ता, दुकान में मिले महंगा? Master Stroke
ABP News Bureau
Updated at:
15 Oct 2020 10:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पिछले हफ्ते यानी 9 अक्टूबर को मास्टर स्ट्रोक में हमने देश भर में महंगी दाल की कहानी दिखाई थी. हमने आपको दिखाया था कि कैसे अचानक से दाल के दाम 30 से 40 फीसदी तक बढ़ गए. जनता त्राहि त्राहि कर रही है, मुनाफाखोर मुनाफा लूट रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है लेकिन हमारी खबर के बाद सरकार जागी. सरकार ने तुरंत राज्यों को अपने स्टॉक से दाल उपलब्ध करवाने और विदेशों से आयात करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला भी खानापूर्ति ही निकला, क्योंकि दाल के दाम अभी भी कम नहीं हुए हैं. देश के बाजारों में आम आदमी को अरहर की दाल अभी भी 120 से 130 रुपये प्रति किलो मिल रही है. ये दाम कम नहीं हो रहे. उधर सरकार के विदेशों से अरहर मंगाने के आदेश पर भी विवाद हो गया है क्योंकि सरकार ने व्यापारियों को सिर्फ 32 दिनों के लिए लाइसेंस दिया है जबकि दावा है कि विदेश से कोई भी ऐसा माल मंगाना हो, तो उसके लिए कम से कम 3 से 4 महीने का समय लगता है.