Weather Update: Delhi-NCR में अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अनुमान
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Jan 2021 06:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी कुदरत का कहर जारी है. पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है. आज दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सुबह के वक्त झमाझम बारिश हुई.... दिल्ली-एनसीआर में कल भी हल्की बारिश हुई थी जिसके बाद लोग भीषण ठंड से ठिठुर रहे थे और अब आज की बारिश के बाद तो लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक तेज बारिश के साथ ओले गिरने का भी अनुमान जताया है. 6 जनवरी तक दिल्ली एनसीआर पर बादल छाए रहेंगे. गुरुग्राम में बारिश इतनी ज्यादा हुई कि कुछ इलाकों में पानी भर गया. हिमाचल प्रदेश में जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है-- जिससे पांच सौ से ज्यादा सैलानियों की जान सांसत में फंस गई. अटल सुरंग के दक्षिणी हिस्से पर फंसे इन लोगों को देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है.