कुकिंग ऑयल प्रोडक्शन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत । Atmnirbhar Bharat
ABP News Bureau
Updated at:
28 Oct 2022 06:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआत्मनिर्भर भारत...इस मकसद की तरफ देश ने एक और मजबूत कदम उठाया है...भारत अब कुकिंग ऑयल यानी खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बनने की राह पर आगे बढ़ा है..इसके लिए पहला कदम है GM सरसों की व्यापारिक खेती को मंजूरी....जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रैजल कमेटी ने देश में GM सरसों की व्यापारिक खेती को मंजूरी देने की सिफारिश की है...हालांकि GM फसलों से सेहत को होनेवाले नुकसान को देखते हुए इस फैसले का विरोध भी हो रहा है